
बैरकपुर : बैरकपुर अंचल के नोआपाड़ा थाना अंतर्गत गारुलिया नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड अशोकनगर मोड़ स्थित तृणमूल कार्यालय में चोरी की घटना को केंद्र कर इलाके में हड़कंप मच गया है। कार्यालय के एस्बेस्टस की छत में सेंध लगाकर चोर कार्यालय में दाखिल हुए थे। इस दिन जब कर्मी कार्यालय खोलने पहुंचे तो पाया कि वहां रखा गया टीवी, ओवन व अन्य कुछ सामान चोरी कर लिए गए। यह खबर पाकर स्थानीय पार्षद पंकज दास वहां पहुंचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जुआ और शराब खेलने वाले पत्ताखोरों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।