
बनगांव : बनगांव अंचल के बागदा थाना अंतर्गत गादपुकुरिया इलाके में रविवार को कुछ परिवारवाले मेला देखने गये थे। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर वहां 9 घरों में चोरों ने चोरी कर ली। किसी के घर से गहने, नकदी तो किसी के यहां से मंदिर में भगवान को पहनाये गये आभूषण, मोटरसाइकिल, साइकिल तक चुरा ली गयी। घटना की मिली शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।