
दक्षिण 24 परगना : चोरों ने विष्णुपुर थाना क्षेत्र के बाेरापुर चक्रवर्ती पाड़ा में कोलकाता पुलिस के एक सर्जेंट के आवास से सरो सामान चुरा लिया। पुलिस के आवास से चोरी होने को लेकर लोग हैरान है। उनकी आशंका है कि जब चोरी पुलिस के आवास से चाेरी हो सकती है तो आम लोग कैसे बचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च को सर्जेंट गणेश चक्रवर्ती ने अपने माता-पिता को हरिद्वार घूमाने के लिए ले गए। सोमवार को सर्जेंट के लौटने के पहले परिचारिका घर की सफाई करने पहुंचा तो घर का सामान बिखरा पाया। करीब लाखों रुपए चोरी हुई है। विष्णुपुर थाने में चोरी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। विष्णुपुर थाने की पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर घटना की जांच कर रही है।