
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना इलाके में 3 दिनों में 7 घरों में चोरी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अब मंगलवार की रात श्वेतपुर निवासी पुलिस कर्मी पियाली घोष व सुजन पालित के घर में चोरी को केंद्र कर इलाके में तनाव फैल गया। लोगों ने कहा कि जब पुलिस वालों के घर ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों के घरों की सुरक्षा क्या होगी। बुधवार को नींद से जगने पर पियाली और उसके घर वालों ने पाया कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लॉकर से 10 हजार रुपये नकद व 7 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये गये थे। वहीं सुजन पालित के घर में भी इस तरह से ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उनके घर से 5 ग्राम सोने के आभूषण व 15 हजार रुपये नकद चोरी कर ली गयी। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है।