
बिल्डिंग तैयार, टॉवर के ऊपरी हिस्से का काम भी शुरू
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नयी एटीसी टॉवर बिल्डिंग अब तक का भारत का सबसे लेटेस्ट इक्विपमेंट वाला एटीसी टॉवर होने वाला है। इसके तहत लेटेस्ट नेविगेशन तथा सर्विलेंस इक्विपमेंट को लगाने का काम जल्द शुरू होगा। अगर बिल्डिंग की बात करें तो यह अब बन कर तैयार है। वहीं टॉवर के ऊपरी हिस्से का काम अभी बाकी है। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि इस टॉवर बिल्डिंग का काम पहले ही पूरा हो गया होता अगर कोविड बीच में नहीं आया होता। कोविड काल के दौरान काम नहीं होने तथा काम के स्लो होने के कारण यह अपना पहले का डेडलाइन मिस कर चुका है। अब यह उम्मीद है कि अगले साल तक इसे चालू कर दिया जाए। इसके लिए द्रुत गति से काम चल रहा है।
यह होगा खास यहां
कोलकाता एयरपोर्ट की नयी एटीसी बिल्डिंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर नवीनतम नेविगेशन और निगरानी उपकरणों से लैस होगा जो अगले 10 वर्षों में कोलकाता हवाई यातायात क्षेत्र में आने वाली लाखों उड़ानों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। सूत्रों ने कहा कि एक नयी ऑटोमेशन सिस्टम, व्यॉस कम्यूनिकेशन, हाई फ्रिक्वेंसी का एंटीना, विमान और अन्य वाहनों के लिए जमीनी मार्गदर्शन और निगरानी उपकरण और मौसम संबंधी डेटा को विमान में प्रसारित करने के लिए प्रणालियों सहित कई उपकरणों की खरीद की जा रही है। उपकरणों की कुल लागत लगभग 400 से 450 करोड़ रुपये आंकी गई है।
चरणबद्ध तरीके से यहां शुरू होगा काम
बिल्डिंग बनने के बाद अब इन उपकरणों को यहां पर लगाया जाएगा। इसमें काफी सावधानी बरतनी होती है, इसलिए एक्सपर्ट टीम को यहां लाया जाएगा। इसके बाद भी नये टॉवर को पूरी तरह संचालित करने से पुराने टर्मिनल के साथ पैरलली काम लिया जाएगा। वर्तमान में उपयोग में आने वाली स्वचालन प्रणाली को 2013 में स्थापित किया गया था। उस दौरान ही नये इंटिग्रेटेड टर्मिनल का निर्माण हुआ था जिससे कि यात्री अभी यातायात कर रहे हैं। इस टॉवर को उस दौरान 10 साल का सोच कर ही लगाया गया था क्योंकि उस दौरान यह तय था कि नये एयरपोर्ट के इंटिग्रेटेड टर्मिनल के बाद एटीसी टॉवर बिल्डिंग का भी निर्माण होना है। नवीनतम ऑटोमेशन सिस्टम कई नई सुविधाओं को शामिल करने के साथ और अधिक उन्नत है। नए इंटरनेट प्रोटोकॉल-आधारित वॉयस कम्युनिकेशन सिस्टम में भी नवीनतम विशेषताएं हैं। वर्तमान में स्थापित एंटीना का एक आउटपुट है।