जिस महिला को पुलिस दांत से काटा उसे पहुंचाया गया अस्पताल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आंदोलनरत 2014 के टेट नौकरी प्रार्थियों को कैमक स्ट्रीट, एक्साइड मोड़ पर से हटाने में पुलिस के पसीने छूट गये। बुधवार को एक्साइड मोड़ पर कई आंदोलनकारी नौकरी की मांग करते हुए पुलिस वैन के नीचे घुस गये। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उन लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान रास्ते पर आंदोलनकारी तथा पुलिस कर्मियों के बीच काफी धक्कामुकी भी हुई। इस दौरान कथित तौर पर टेट प्रदर्शनकारियों में से अरूणिमा पाल नामक महिला को पुलिसकर्मी ने हाथ में दांत काट लिया। हालांकि पुलिस ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। पुलिस के कथित इस आचरण पर प्रश्न उठने लगे हैं। इसी बीच अरूणिमा को अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसके बाद उनके पति ने कहा ये कैसा न्याय है। मां ने कहा मेरी बेटी को अस्पताल ले जाने के बजाय गिरफ्तार किया गया ये निंदनीय है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर