मौसम ले रहा है करवट, जनवरी में तपतपाती धूप दे रही है अप्रैल की गर्मी का अहसास

घबराएं नहीं ठंड फिर से दे सकती है दस्तक
डॉक्टरों की सलाह, सर्दी और गर्मी के अचानक बदलते रहने से बच्चे हो रहे हैं ज्यादा बीमार
बड़ों को भी एहतियात बरतने की है सलाह
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जनवरी महीने में ही महानगरवासी अप्रैल की गर्मी का अहसास करने लगे हैं। लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए एसी और पंखे का उपयोग करना पड़ रहा है। बसों व भीड़ वाले स्थानों पर लोगों को पसीने से तरबतर देखा जा रहा है। सर्दी – गर्मी के उतार-चढ़ाव ने लोगों को परेशान कर दिया है। बीमारियां भी इसके साथ भी दस्तक दे रही हैं। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है लेकिन इसके बाद तापमान फिर से बढ़ सकता है। हालांकि अभी सर्दी पूरी तरह से विदा नहीं हो रही है। आने वाले समय में सर्दी फिर से दस्तक दे सकती है लेकिन यह कब देगी, फिलहाल बोलना मुश्किल है। शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आने वाले दिनों में फिर से अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि फरवरी के मध्य तक फिर से एक बार तापमान गिरने के आसार है।
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
एसएसकेएम के असिस्टेंट प्रो. डॉ. सिराज अहमद ने बताया कि इस मौसम में सर्दी-खांसी और बुखार आम है। बॉडी पेन और गले में दर्द का भी कई लोग अनुभव कर रहे हैं। इस मौसम में गर्म पानी का उपयोग करें। गर्मी और सर्दी के कारण पेट का इंफेक्शन भी लोगों को हो रहा है। इन दिनों इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। गर्मी लगने के कारण अब लोग स्वेटर व शॉल नहीं रख रहे हैं और इस दौरान जब भी सर्द हवाएं अपनी चपेट में लोगों को ले रही हैं तो वे बीमार हो जा रहे हैं। बुजुर्गों को खास तौर पर एहतियात बरतने की जरूरत है। इम्यूनिटी को ठीक रखने के लिए अच्छा भोजन करें, व्यायाम करें। तबीयत ठीक न लगे तो स्थानीय डॉक्टर के पास जाएं। इस बारे में कोलकाता के जानेमाने चाइल्ड स्पेशिलिस्ट अरुणालोक भट्टाचार्य ने बताया कि दिसंबर की तुलना में जनवरी में अचानक 30 फीसदी अधिक बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। अधिकतर बच्चे वायरल फीवर से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में परिजनों को भीड़भाड़ वाले इलाके व समारोह आदि में बच्चों को लेकर नहीं जाना चाहिए।
मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है। इसके कारण मौसम गर्म रहेगा। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत पूरे दक्षिण बंगाल में एक जैसे हालात हैं। वहीं उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार तथा दार्जिलिंग में भी तापमान 15 डिग्री तक चला गया था। इसके ठीक एक महीने पहले यहां काफी ठंड थी और अब ऐसा लग रहा है मानो गर्मी का महीना हो।

शेयर करें

मुख्य समाचार

आखिरकार अनुब्रत पहुंचे तिहाड़

बेटी को जल्द एक और नाटिस भेजेगी ईडी सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के हेवीवेट टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल आखिरकार तिहाड़ जेल पहुंच आगे पढ़ें »

माता रानी हर अधूरी इच्छा जल्द करेंगी पूरी! नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा

कोलकाता : नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। मां का वाहन वृषभ है। मां शैलपुत्री को हिमालयराज आगे पढ़ें »

ऊपर