मदरसा बोर्ड पर झूल रही है सीबीआई जांच की तलवार

जस्टिस गांगुली के रुख से कुछ ऐसा ही नजर आता है आसार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : क्या प्राइमरी और एसएससी के बाद वेस्ट बंगाल मदरसा बोर्ड की जांच भी सीबीआई को सौंपी जाएगी। इस मामले की सुनवायी कर रहे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के रुख से तो कुछ ऐसा ही आसार नजर आता है। अलबत्ता मदरसा बोर्ड ने पिटिशनर का इंटरव्यू लेने और इसकी वीडियोग्राफी की जाने पर वृहस्पतिवार को अपनी सहमति जता दी। यहां गौरतलब है कि बुधवार को जस्टिस गंगोपाध्याय ने बोर्ड के एडवोकेट को इस बाबत अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया था।
अब्दुल हमीद ने यह पिटिशन दायर करते हुए आरोप लगाया था कि उसने ओएमआर सीट में बी वाले गोले को ही भरा था। इसके बावजूद सी वाले गोले भर कर उसे लिखित परीक्षा में फेल कर दिया गया था। बोर्ड की तरफ से पैरवी करते हुए एडवोकेट कमलेश भट्टाचार्या ने कहा कि अगर सी वाले गोले को मान लिया जाए तो पिटिशनर फेल है और अगर इसे नहीं माना जाए तो पिटिशनर पास है। एडवोकेट भट्टाचार्या ने उसे पास मानते हुए कहा कि उसे इंटरव्यू में बैठने दिया जाएगा। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि वे इस मामले में 15 दिसंबर को दोपहर दो बजे अपना आदेश देंगे। इसके साथ ही कहा कि इस आदेश में सीएफएसएल की रिपोर्ट में कुछ पैरों का विस्तृत रूप से हवाला दिया जाएगा। यहां गौरतलब है कि इस ओएमआर सीट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है यह यकीन करना बेहद मुस्किल है कि किसी एक व्यक्ति ने ओएमआर सीट में छेड़छाड़ की थी और इसे कोई संगठन ही कर सकता है। जस्टिस गंगोपाध्याय ने इस मामले को डिस्पोज नहीं किया है बल्कि इसे बहाल रखा है। जस्टिस गंगोपाध्याय ने सुनवायी के दौरान कहा था कि यह जांच करना बेहद जरूरी है कि गोले में हेरफेर किसने किया था। फोरेंसिक रिपोर्ट में छेड़छाड़ की जाने की पुष्टि की गई है। बस इसी मुकाम पर आकर यह सवाल उभर आता है कि क्या इसकी जांच भी सीबीआई को सौंपी जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Election 2024: ‘अब तो भारत पाकिस्तान का मैच होगा’, BJP प्रत्याशी का अखिलेश पर हमला

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तुकबंदियां हमेशा से चलती रही हैं, पर यूपी के नेताओं की बात थोड़ी अलग है। आगे पढ़ें »

ऊपर