कोविड के हर हालातों से निपटने को तैयार है राज्य सरकार : स्वास्थ्य विभाग

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विभिन्न देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जिनॉम सिक्वेंसिंग के पॉजिटिव सैंपल भेजने के निर्देश दिये हैं। इसे लेकर पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार किसी तरह के नये हालातों से निपटने को पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ नियोगी ने कहा कि राज्य में लगातार कोविड की टेस्टिंग और मैनेजमेंट किया जा रहा है ताकि रोग के प्रसार को रोका जा सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राज्य में हम किसी तरह के हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं। यहां कोविड सामान्य स्थिति में है, लेकिन हम लोग पूरी तरह सतर्क हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘रोजाना कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं। डॉक्टरों, पैरा मेडिक्स, मास्क, ऑक्सीजन सप्लाई और विभिन्न अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में बेड की संख्या पर्याप्त है ताकि कोविड के मामलों से निपटा जा सके।’ उन्होंने कहा कि रोजाना औसतन 4,000 सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है। जिस तरह 3 कोविड लहरों का हमने मजबूती से सामना किया, उसी तरह आगे भी हर हालातों से निपटने को हम तैयार हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर