
कोलकाताः गंगासागर मेले को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। इस बार जो श्रद्धालु आने वाले हैं उसकी संख्या भी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। जैसा कि प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि इस बार करीब 30 लाख श्रद्धालु गंगासागर मेले में पहुंचकर पुण्य स्नान करेंगे। इतनी ज्यादा भीड़ को देखते हुए सरकार अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल गंगासागर पहुंचकर यहां की तैयारियों का जायजा लेगी। वे भारत सेवा आश्रम में जाएंगी। उसके बाद कपिल मुनि आश्रम में आएंगी और पूजा अर्चना भी करेगी।
देखें तस्वीरें