नवान्न अभियान के असल पीड़ितों को नहीं लाया गया केंद्रीय नेतृत्व के सामने

भाजपा के विक्षुब्धों ने दी जेपी नड्डा को चिट्ठी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के विक्षुब्धों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी देते हुए आरोप लगाया कि नवान्न अभियान के असल पीड़ितों काे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों के सामने नहीं लाया गया। इस बारे में भाजपा के विक्षुब्ध नेता समसुर रहमान ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के भेजे जाने की खबर से हम लोग काफी खुश थे। हालांकि टीम को केवल कोलकाता तक ही सीमित रखा गया जबकि पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, हुगली, हावड़ा, बर्दवान, बीरभूम, बांकुड़ा व पुरुलिया जिलों से आये जो कार्यकर्ता नवान्न अभियान में घायल हुए थे, उनसे फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों को मिलने नहीं दिया गया। सांतरागाछी में हम पुलिस के खिलाफ खड़े हुए और 5-6 घण्टे यानी शाम होने तक डंटे थे। यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई थी क्योंकि काफी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण अब तक घर नहीं लौट पाये हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि नवान्न अभियान में उचित रणनीति की स्पष्ट कमी देखी गयी और नेताओं ने पहले ही गिरफ्तारियां दे दी जबकि कार्यकर्ता डंटे रहे। प्रदेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती पर भी उन्होंने पत्र में गंभीर आरोप लगाये और उन्हें हटाने की मांग की।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बंगाल में डेंगू की स्थिति ‘खासी चिंताजनक’ मगर गंभीर नहीं : विशेषज्ञ

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : पश्चिम बंगाल में डेंगू की स्थिति को ‘खासी चिंताजनक’ करार देते हुए राज्य के प्रमुख डॉक्टरों ने कहा कि इस साल मच्छर आगे पढ़ें »

ऊपर