
आसनसोल : मवेशी तस्करी मामले में आसनसोल जेल में रह रहे बीरभुम के तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल को शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। वहीं दूसरी ओर आसनसोल जेल से जब अनुव्रत मंडल को सीबीआई कोर्ड में ले जाया जा रहा था। उसके आधा घंटा पहले से बीएनआर मोड़, कोर्ट मोड़ एवं कोर्ट घंटा घर के पास पुलिस की ओर से बेरिकेड लगा दिया जाता है।बेरिकेड लगाने से उक्त जगह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दिन कोर्ट मोड़ के पास बेरिकेड पर एक मोटरसाइकिल सवार के साथ पुलिस कर्मी के बीच बहस हो गयी। वहीं बीएनआर मोड़ पर बेरिकेड लगाने से कोर्ट, एसबी गोराइ रोड जाने वाले वाहन चालकों को उनके गणतव्य स्थान जाने में काफी फेरा लगाना पड़ा। इसे लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ बहुत कुछ कहा। लोगों ने कहा कि आसनसोल में ऐसा कभी नहीं हुआ है। जब अनुव्रत मंडल को जेल से कोर्ट एवं कोर्ट से जेल लाया जाता है। यह समस्या होती है।