जब पुलिस ने ही की व्यवसायी के घर में डकैती

ठेकेदार के घर डकैती के आरोप में एएसआई सहित 3 निलंबित

34 भरी सोने के गहने सहित श्रमिकों को भुगतान के लिए रखे गये 25 लाख रुपये की लूट

मालदह के कालियाचक में घटी सनसनीखेज घटना

मालदहः अगर रक्षक ही ‘भक्षक’ बन जाए तो फिर आम लोग किस पर भरोसा करें। ऐसा ही मामला सामने आया है मालदह में जहां एक सनसनीखेज घटना के तहत पुलिस कर्मचारियों पर एक व्यवसायी के घर पर डाका डालने का आरोप लगा। मालदह के कालियाचक थानांतर्गत अलीपुर 52 बीघा गांव में यह घटना घटी। वहीं जिला पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते एक एएसआई और दो कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। मालदह ऐसा पहली बार हुआ है ज‌ब पुलिस कर्मचारियों को डकैती के आरोप में निलंबित किया गया। अन्य राज्यों में श्रमिकों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार एसराऊल की प्राथमिकी पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बताया जाता है कि बुधवार तड़के मालदह के कालियाचक थाने की एक टीम 52 बीघा इलाके में श्रमिक ठेकेदार एसराऊल के घर पर बड़े पैमाने पर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि व्यवसायी के घर पुलिस की इस टीम ने कथित तौर पर 34 भरी सोने के गहने, श्रमिकों को भुगतान के लिए रखे गये 25 लाख रुपये भी लूट कर ले गये। वहीं घर की महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार भी किया गया।

एसराऊल ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ थाने में किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के बावजूद पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने वहां अवैध तरीके से छापेमारी की और घर से कीमती सामानों को लूटा। इस घटना के बाद से ही एसराऊल का परिवार सदमे और दहशत में है। वहीं पुलिस की इस हरकत के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पूरे दिन घटना को लेकर मालदह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी छानबीन में लगे रहे।

देर शाम सन्मार्ग से बातचीत में मालदह जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)अनिस सरकार ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच के तुरंत बाद ही बुधवार को एएसआई पीयूष मंडल, कांस्टेबल राजकुमार घोष और आशीष दे को तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसराऊल घटना के बाद घर में पड़े अन्य कीमती सामनों को लेकर किसी अज्ञात स्‍थान पर छिपा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर