
सॉल्टलेक के बीएफ ब्लॉक की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : रात के वक्त इलाके के कुत्तों को खाना देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि पड़ोसी ने व्यक्ति की जमकर पिटायी कर दी । घटना सॉल्टलेक के विधाननगर उत्तर थानांतर्गत बीएफ ब्लॉक इलाके की है। घायल व्यक्ति कानाम कुंतल घोष है। अभियुक्त का नाम शांतनु चक्रवर्ती है। जानकारी के अनुसारबीएफ ब्लॉक में रहने वाले कुंतल घोष प्रतिदिन की तरह बुधवार रात को भी रास्ते की कुत्तों को खाना खिलाने के लिए निकले । उस दौरान उसी ब्लॉक में रहने वाले शांतनु चक्रवर्ती ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि इससे पहले भी शांतनु चक्रवर्ती ने कुंतल एवं उसके परिवार के लोगों को कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर पिटाई कर दी थी । उसका कहना है कि रात के वक्त कुत्तों को खाना देने से वे आपस में झगड़ते रहते हैं जिस कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इधर, कुंतल का आरोप है कि इलाके के कुत्ते शांतनु को देख भोंकते रहते हैं, इसलिए अक्सर वह स्कूटी चलाते हुए कुत्ते को परेशान करता रहता है । बुधवार रात को भी जब कुत्तों को खाना दिया जा रहा था उस दौरान अभियुक्त शांतनु चक्रवर्ती ने कुत्तों को डर दिखाने के लिए स्कूटी से परेशान करने लगा । इसका विरोध करने पर कुंतल घोष को उसने जमकर पिटाई कर दी।