
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मंगलवार को हिंगलगंज में प्रशासनिक बैठक के दौरान शीत वस्त्र की समय पर व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अधिकारियों पर नाराज हो गयीं। मंच पर सीएम करीब 17 से 20 मिनट तक बैठी थीं। इस तरह की नाराजगी काे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष ने इसे पंचायत चुनाव के पहले का नाटक करार दिया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहा है इसलिए यह सब नाटक हो रहा है। जन गण के लिए वे कितनी हितैषी हैं, यह दिखाने के लिए मंच पर यह सब नाटक किया गया। वहीं भाजपा के अन्य विधायक शंकर घोष ने कहा कि इस नाटक से लोगों को भ्रमित किया गया है।