
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य से लोकसभा व विधानसभा में पार्टी का कोई प्रतिनिधि नहीं होने के बावजूद युवाओं को मैदान में उतारकर माकपा अपना संगठन मजबूत करने में जुटी है। अब पार्टी के नये सदस्यों की संख्या में भी वृद्धि आयी है। इस बारे में प्रदेश माकपा के सचिव मो. सलीम ने कहा कि माकपा के नये सदस्यों की संख्या 40% बढ़ी है। माकपा की राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में सदस्यों के पुनःनवीनीकरण और नये सदस्यों को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें देखा गया कि पिछले साल पार्टी में 7 हजार नये सदस्य बने थे ,इस साल यह संख्या 10 हजार पर पहुंच गयी है।