
कोलकाताः क्रिसमस के दिन सेल्फी लेने के चक्कर में एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की चर्च में बुरी तरह से झुलस गई। तभी उसे बचाने गये कसबा थाने के सब इंस्पेक्टर और सिविक वॉलंटियर घायल हो गये। दरअसल जब अचानक उन्होंने देखा कि चर्च में आई एक दस साल की बच्ची के कपड़ों से मोमबत्ती आग लगी हुई है। बच्ची को बचाने के लिए दोनों कूदे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। नाबालिग एक बड़े हादसे और जनहानि से बाल-बाल बच गई।