2014 – 2017 के टेट उत्तीर्ण जाने पायेंगे प्राप्त अंक, मिलेगा सर्टिफिकेट

* 2014 में उत्तीर्ण की संख्या 1.25 लाख
* 2017 टेट उत्तीर्ण की संख्या 9,896
* 14 नवंबर आवेदन के लिए अंतिम तारीख, 2014 व 2017
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आखिरकार टेट सर्टिफिकेट को लेकर जटिलता दूर होने की राह पर है। टेट परीक्षा का सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा था, जिसे लेकर समस्या उत्पन्न हो रही थी। जानकारी के मुताबिक 2014 व 2017 साल के टेट उत्तीर्ण का अंक प्रकाशित किया जायेगा। 2014 में उत्तीर्ण प्रार्थियों की संख्या 1.25 लाख तथा 2017 टेट प्रार्थियों की संख्या 9,896 है। प्राथमिक शिक्षा पर्षद सूत्रों के मुताबिक 2017 का उत्तीर्ण का नम्बर प्रकाशित पहले हो जायेगा तथा बहुत 2014 वालों का भी जल्द ही अंक प्रका​शित कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि काफी समय से आंदोलनकारी अंक प्रकाशित करने की मांग कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि 2014 टेट पास वालों के भी अंक 2 – 3 दिनों में बता दिया जायेगा। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षा पर्षद की तरफ से 11,000 पदों पर इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू किया गया। 14 नवंबर आवेदन के लिए अंतिम तारीख है। इससे पहले ही टेट पास नौकरी प्रार्थियों को सर्टिफिकेट मिलने जा रहा है। लगभग सात सालों के बाद 2014 के टेट परीक्षार्थी अपने अंक जान पायेंगे। केवल 2014 वाले ही नहीं बल्कि 2017 साल में टेट पास करने वाले नौकरी प्रार्थी भी जल्द अपने अंक जान पायेंगे। पर्षद की तरफ से बताया गया है कि कानूनी सलाह के बाद ही अंक दिखाया जायेगा। पर्षद की तरफ से यह फैसला लेने के बाद नौकरी प्रार्थी इंटरव्यू की प्रक्रिया में हिस्सा ले पायेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

सरकारी मेहरारू चाही : भाईसाहब हाथों में बैनर लेकर पत्नी की कर रहे हैं तलाश

छपरा : हर इंसान को अपने जीवन में एक जीवनसाथी की जरूरत होती ही है। हर कोई चाहता है कि उसके सुख-दुख को बांटने के आगे पढ़ें »

ऊपर