
कोलकाता : सोमवार को अलीपुर जू के खुलने के बाद ही लोग वहां घूम रहे थे कि नन्हे भूरी ने सबको चौंका दिया। अपने कीपर के पीछे-पीछे वह बेबी चिम्पांजी भी पिंजरे से बाहर चला आया था हालांकि की उसे संभालने वाले कीपर ने तुरंत उसे भीड़ से दूर किया और उसे उसके पिंजरे में पहुंचा दिया। अलीपुर ज़ू के अधिकारी आशीष सामन्त ने बताया कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है। भूरी शरारती है मगर उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया है।