
कोलकाताः जोड़ासांको में जलजमाव का मुद्दा विधानसभा में विधायक विवेक गुप्त ने उठाया। उन्होंने सदन में इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मेयर फ़िरहाद हक़ीम ने जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए काफी काम किया है मगर उनकी मेहनत के बाद भी अभी भी हल्की बारिश में भी जल जमाव से हम सभी जोड़ासांको के लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हम चाहते है कि ड्रेनेज की स्पेशल टीम एक्स्पर्ट्स इस ओर ध्यान दें।