
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक महिला द्वारा अपने दोस्तों को दो दिनों के लिए घर में रहने देना महंगा पड़ गया। आरोप है कि महिला के दोनों दोस्त उसके घर से कपड़े, जूते, लैपटॉप और नकद रुपये चुरा कर फरार हो गए। घटना गोल्फग्रीन थानांतर्गत बिक्रमगढ़ इलाके की है। कोलकाता पुलिस के एंटी बर्गलरी सेक्शन के अधिकारियों ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अनिस विश्वास और दीपशिखा साहा हैं। दोनों को पुलिस ने उत्तर 24 परगना के हाबरा इलाके से पकड़ा है। उनके पास से चुराये गये सामान बरामद किए गए हैं।