
हुगली : चंदननगर के एक नर्सिंग होम में इलाजरत मरीज की मौत के बाद बिल के भुगतान को लेकर मामला इतना गरमाया कि अस्पताल प्रबंधन व मरीज के परिजनों के बीच जमकर बवाल खड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि 4 तारीख को 31 वर्षीय अतोश्री दास को चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल से चंदननगर बारासात के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। महिला की इलाज के दौरान बीते शाम मौत हो गयी। परिजनों की शिकायत है कि नर्सिंग होम के अधिकारियों ने समय पर सूचना नहीं दी। इसी बहस में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और सूचना पाकर चंदननगर थाना पुलिस पहुंची और उत्तेजित परजनों को समझा कर शांत करवाया। उधर नर्सिंग होम के अधिकारियों ने कहा कि अगर बिल का पूरा भुगतान नहीं किया गया तो शव नहीं दिया जाएगा।