लड़की पर कल हुआ था एसिड अटैक, आज देने पहुंची माध्यमिक

बीरभूम : जीवन की पहली बड़ी परीक्षा। मेरिट लिस्ट में जगह पाने की चाहत लंबे समय से है। वह लड़की 1 से 10 तालिका के बीच अपना नाम देखना चाहती थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक एक दिन पहले एक भयानक घटना घटी। सहपाठी ने उसके दाहिने हाथ पर तेजाब फेंक दिया। देखते ही देखते हाथ जल गया। लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं है। लड़की गुरुवार को राइटर मिलने के बाद परीक्षा देने पहुंची। यह घटना बीरभूम के नलहाटी थाना क्षेत्र के मेहग्राम की है। नलहाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते मंगलवार की शाम छात्रा अपने घर पर पढ़ाई कर रही थी। उस समय उसके स्कूल के एक दोस्त ने उसे गिफ्ट देने के लिए बाहर बुलाया। दोस्त के बुलाने पर वह घर से निकली ही थी कि एक उसे एक चिट्ठी थमा दी गई। आरोप है कि पत्र लेने के बाद आरोपी तेजाब डालकर फरार हो गया।
छात्रा से कहा गया, ‘आपके लिए एक चीज है।’ छात्र ने पत्र देखा तो उसमें लिखा था ‘आपको 1 और 10 के बीच स्थान पाने का बहुत शौक है। हम उस शौक को कभी पूरा नहीं होने देंगे’।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

चैती महापर्व छठ का पहला सूर्य अर्घ्य आज, जानें महत्व

कोलकाता : प्रकृति पूजन और लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में प्रसिद्ध है। मुख्य रूप से यह बिहार का पर्व माना जाता है। छठ आगे पढ़ें »

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आज महानगर में

नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा नागरिक अभिनंदन जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी और नेताजी भवन का करेंगी दौरा मंगलवार को बेलूड़मठ जाएंगी राष्ट्रपत‌ि सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू आगे पढ़ें »

ऊपर