
छानबीन के लिए कमरे को किया गया था सील
आग के कारणों को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल
हालीशहर : कल्याणी हाईवे कांपा मोड़ स्थित स्टार होटल के उसी कमरे में मंगलवार की देर रात आग लग गयी जहां गत महीने की 25 तारीख को एक युवती का शव बरामद किया गया था। युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को रूम के बाथरूम में रख दिया था और अपने अपराध को कबूलते हुए उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। घटना की छानबीन के लिए पुलिस ने कमरे को सील कर दिया था। माना जा रहा है कि वहां हत्या के महत्वपूर्ण सबूत होंगे अतः यह आग कई तरह के सवाल खड़े करती है। देर रात होटल कर्मियों की ही नजर सबसे पहले 105 नंबर रूम से निकल रहे धुएं पर पड़ी जिसे देख उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की मगर परिस्थिति उनके नियंत्रण में नहीं होने पर खबर दमकल को दी गयी गयी। दमकल के 2 इंजनों ने बाद में आग बुझायी, साथ ही आग की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और कुछ नूमनों को संग्रह किया। बताया गया है कि होटल रूम की अब फॉरेन्सिक टीम जांच करेगी। आग के कारणों को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है हालांकि होटल के मालिक नूर आलम का कहना है कि कमरे को पुलिस ने उसी अवस्था में सील कर दिया था। रूम में पंखा, लाइट व गीजर सब चल रहे थे अतः संभव है इस कारण ही शार्ट सर्किट से आग लगी थी हालांकि मालिक के इस बयान को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए हैं जिसकी सत्यतता की जांच भी पुलिस कर रही है। बताया गया है कि इस होटल में अग्निशमन की उचित व्यवस्था भी नहीं है।