
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। एक दिन में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 2962 नये मामले आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 17.36% पॉजिटिविटी रेट रहा जबकि सैंपल टेस्ट कराने वालों की संख्या 17061 रही। सबसे ज्यादा मामले उत्तर 24 परगना से लगातार आ रहे हैं तथा कोलकाता कोविड मामले में दूसरे स्थान पर है। शनिवार को राज्य में 2968 नये मामले आये थे तथा 3 मरीजों की मौत हो गयी थी।