
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना क्षेत्र के बेड़ाचांपा इलाके में गत 5 दिनों से लापता बताए जा रहे जगदेव समादार के घर का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया गया। वह घर के बरामदे में ही औंधे मुंह पड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि लगभग 3 दिनों पहले ही जयदेव की मौत हो चुकी थी। इलाके में शव से आ रही तेज दुर्गंध पाकर स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए पुलिस को खबर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और भीतर से जयदेव का शव बरामद कर कब्जे में लिया।