
कोलकाताः मेयो रोड स्थित नेताजी की जयंती के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश बहुत असहाय है। बंगाल 365 दिन कुछ न कुछ का सामना करते हैं। हम लोग संग्राम से उठकर आये है इसलिए सामना कर पा रहे है। मुख्यमन्त्री ने कहा कि रोज़ एजेंसी दिखाया जा रहा है। सब लेना है ले लो मगर देश की रक्षा करो। यूपी में कितनी सेंट्रल टीम गई है ? बंगाल में ही क्यों सेंट्रल टीम ? उन्होंने कहा कि बंगाल में अब तक 50 टीम भेजी गई