
कोलकाता : मां फ्लाईओवर पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार दोपहर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, तभी ड्राइविंग सीट पर बैठी एक महिला को कार का शीशा तोड़कर बचाया ग। आपको बता दें कि महिला चालक की गंभीर चोटें नहीं लगी हैं। उसके परिजन आए और उसे घर ले गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को फ्लाईओवर से हटवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला तेज गति से गाड़ी चला रही थी। पुलिस के अनुसार वाहन की तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकरायी। कार साइंस सिटी से पार्क सर्कस की ओर जा रही थी। हादसा एजेसी बोस रोड और पार्क सर्कस सेवन पॉइंट्स के चौराहे पर हुई। सड़क पर पड़ी कार के कारण दिन के व्यस्त समय में थोड़ा ट्रैफिक जाम हो गया था।