
मालगाड़ी में मिले बच्चे के शव मामले में मां का ‘प्रेमी’ गिरफ्तार
नदिया के चापड़ा से पकड़ा गया मदरसा का शिक्षक
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : लिलुआ में मालगाड़ी में मिले बच्चे शाहिद शेख के शव के मामले में पुलिस ने मां के कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी नदिया के चापड़ा से हुई है। इसके बाद सोमवार को लिलुआ थाने के प्रभारी संजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पुलिस ने अभियुक्त हैदायतुल्ला शेख को हावड़ा लाया और हावड़ा कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया। बताया जाता है कि आसमानी का कथित प्रेमी उसके बच्चे को स्वीकार करने को तैयार नहीं था। वे लोग गत शनिवार को ट्रेन पकड़ने के लिए आसमानी शेख और अहीद शेख के साथ निकले थे। तभी उसकी ट्रेन छूट गयी। इसके कारण उसे जोरदार गुस्सा आ गया और उसने अहीद की बहुत पिटाई की और उसे अधमरा कर उसे फुटओवर ब्रिज से बर्दवान से हावड़ा जा रही मालगाड़ी में फेंक दिया था। इसके बाद उसकी मां पागलों की तरह मालगाड़ी के पीछे दौड़ रही थी। हालांकि उसे आरपीएफ ने पहले ही रोक दिया था। इसके बाद बर्दवान में ही आरपीएफ ने जब पूछताछ की तो अहीद की मां ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। वहीं अहीद भी एक मदरसा स्कूल का ही छात्र था। वहां से आसमानी शेख का सम्पर्क हैदायतुल्ला शेख से तब हुआ जब वह अहीद को पढ़ाने आता था। इसके बाद आसमानी अपने बच्चे को लेकर ही गत 14 अगस्त से ही हैदायतुल्ला के साथ झारखंड फरार हो गयी थी। परंतु बच्चे को लेकर हैदायतुल्ला व आसमानी के बीच विवाद बढ़ गया था। इसके बाद गत शनिवार को ये लोग बर्दवान के पास तालित स्टेशन पर दिखे। आरोप है कि उसी समय इनकी कोई ट्रेन छूट गयी तभी हैदायतुल्ला ने अहीद की बहुत पिटाई की और मालगाड़ी में फेंक दिया। इसके बाद आसमानी ने अपने बेटे को बचाने के लिए मालवाहक गाड़ी के गार्ड रूम में चढ़ने की कोशिश की, परंतु उसे रोक दिया गया। फिर रविवार को जब गाड़ी लिलुआ पहुंची तो अहीद का शव बरामद किया गया। वहीं पुलिस के अनुसार उसकी मां का इस मामले में संदेहजनक रोल है, जो कि अब तक साफ नहीं हो पाया है। अब तक कई सवालों के जवाब पुलिस तलाशने में जुटी है।