
आसनसोल : आपसी विवाद में बर्नपुर में हुए विजय प्रसाद नामक एक युवक की हत्या के आरोपी मिथलेश प्रसाद ने मंगलवार को हीरापुर थाना में सरेंडर किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय प्रसाद और मिथिलेश प्रसाद के बीच में होली के दिन से तनाव चला रहा था। सोमवार रात को विजय प्रसाद का शव बरामद किया गया था। इस संबंध में स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या शराब के नशे में आपसी विवाद के दौरान हुई होगी। वहीं कुछ लोगों इसे अवैध संबंध का परिणाम भी बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।