हादसे ने लील लिया पीयूष व हर्ष को, उजड़ गया परिवार

दोनों कहकर निकले थे कि अभी लौट रहे हैं लेकिन मौत की खबर आयी
पत्नी व परिवार का रोते-रोते हाल बेहाल
हावड़ा : माना की मौत जीवन का सबसे बड़ा सच है लेकिन इस सच से पूरा का परिवार उजड़ जाता। ऐसा ही कुछ हुआ पीयूष भोतिका व हर्ष गुप्ता के परिवार के साथ उनकी मौत की खबर ने उनके पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया है। दोनों ही परिवार में मातम का माहौल है। दरअसल गत मंगलवार की रात को सलकिया के अरविंद रोड पर तेजरफ्तार बाइक में सवार होकर बांधाघाट की ओर जा रहे थे पीयूष भोतिका व हर्ष गुप्ता की हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। साड़ी का व्यवसाय करनेवाला पीयूष केवल अपने काम से मतलब रखता था लेकिन त्योहार में वह अपने दोस्तों के साथ समय बिताता था। ऐसे में ही किसी दोस्त का फोन आया और वह उसके लिए काल बन गया। इधर पीयूष की पत्नी जो कि यह नहीं सोच पा रही है कि जिस इंसान ने यह कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहा है खाना निकालों उसे अचानक क्या हो गया। उसका 7 साल का बेटा है जो कि केवल यही सवाल कर रहा है कि उसके पापा कब आयेंगे। पत्नी शारीरिक रूप से बीमार भी है। साथ ही वह गर्भवती है। ऐसे में उसका रोते-रोते हाल बुर है। पीयूष के एक रिश्तेदार ने कहा कि होली का माहौल था। इलाके में पूजा है। इसलिए वह यह कहकर निकला था। वहीं ठीक 10 .15 बजे पीयूष ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह खाना निकाले लेकिन 10.30 के आसपास तो उसकी मौत की खबर आ गयी। हमलोग अस्पताल पहुंचे तो तबतक सब खत्म हो चुका था। वहीं हर्ष का परिवार तो मानों पूरी तरह से बिखर गया। हर्ष के एक रिश्तेदार ने बताया कि गत दो साल पहले ही हर्ष के पिता की मौत हुई थी। इसके बाद वही एकलौता पुरूष था जो कि अपने घर को संभाल रहा था। उसकी मां व बहन काे मानों होश ही नहीं है। वे लोग केवल एक ही बात बार-बार कह रही है कि कोई मेरे हर्ष को लौटा दे। वहीं उनके एक कॉमन फ्रेंड ने बताया कि वे दोनों यहकहकर घर की ओर निकले की वे होली खेलेंगे। मगर अचानक उन्हें प्लास लगी और वे सलकिया की ओर कॉल्ड ड्रिंक लेने चले गये। इसके बाद यह दुर्घटना घटी।

Visited 188 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Ram Navami 2024 : राम नवमी के दिन इस विधि से करें घर में पूजा …

कोलकाता : इस वर्ष 17 अप्रैल, बुधवार के दिन राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन को भगवान राम के जन्म दिवस के रूप आगे पढ़ें »

Chaitra Navratri 2024 : कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और कंजिका भोग का समय होगा इतने बजे

कोलकाता : आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। इस दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। वहीं, नवरात्रि के अष्टमी तिथि आगे पढ़ें »

ऊपर