
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रविवार 11 दिसंबर को होने वाली टेट परीक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से विशेष तैयारियां की गई हैं। लालबाजार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के 13 थाना इलाकों में स्थित 15 स्कूलों और कॉलेजों का परीक्षा केंद्र के तौर पर चयन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र में किसी भी विद्यार्थी और इंविजिलेटर को मोबाइल फोन और घड़ी (रिस्ट ऑर स्मार्ट वाच) दोनों ही ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।