
कोलकाता : बड़ाबाजार में फिर लगी आग। इसी दौरान एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में कपड़े बनाने के लिए लेस, बीड्स और चुमकी बनाई जाती है। उस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी लगभग तुरंत मौके पर पहुंच गई। घिंजी इलाके में फैक्ट्री होने के कारण उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जब यह घटना हुई, उस समय बड़ाबाजारमें खचाख भीड़भाड़ थी। स्थानीय लोगों ने अचानक फैक्ट्री से आग की लपटें निकलती देखीं। उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचला दी जिसके बाद घटनास्थल पर तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि आगलगी की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।