जगदल के बाजार इलाके में बमबारी से इलाके में तनाव

जगदल : जगदल थाना अंतर्गत रुस्तम गुमटी, नयाबाजार इलाके में बमबारी की घटनाओं को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। गत शुक्रवार की रात भी इलाके में एक व्यवसायी के गोदाम को लक्ष्य कर बमबारी गयी गयी जिसको लेकर अंचल के व्यवसायी वर्ग में भी भारी रोष देखा जा रहा है। उनका आरोप है कि इस इलाके में बमबारी की घटनाओं से इस बाजार इलाके में ग्राहकों की संख्या कम होती जा रही है। लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार इस तरह की घटनाओं के बाद भी पुलिस यहां सख्त कदम नहीं उठा रही। अंचल के तृणमूल नेता अमित गुप्ता ने बमबारी की घटना की नींदा करते हुए कहा कि यह सब भाजपा का किया धराया है। इलाके में तृणमूल के कार्यक्रम व सभा के बाद भी देर रात इलाके में बमबारी करवाकर इलाके को अशांत करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह का आतंक का माहौल बनाये रखने की साजिश के तहत भाजपा नेता आये दिन यहां बमबारी करवा रहे हैं। वहीं इलाके के निवासी व राज्य भाजपा कमेटी के सदस्य उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि हिंसा से भाजपा का कुछ लेना-देना नहीं है। तृणमूल के नेताओं ने यहां गुंडों को आश्रय दे रखा है जो इस इलाके में व्यवसायी वर्ग को आतंक में रखने के लिए यहां बमबारी करते हैं। हमने पुलिस में कई बार शिकायत की है मगर तृणमूल की पुलिस ने कोई सख्ती नहीं दिखायी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

iPhone 15 सीरीज के शुरू हुई सेल, स्टोर के बाहर दिखा लोगों का क्रेज

मुंबई: आईफोन 15 सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए इंतजार का दिन आज खत्म हो गया। इस सीरीज के फोन मिलने आज यानी आगे पढ़ें »

Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन का बदला लुक देख हैरान हुए लोग, बोले …

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो खुद से जुड़े पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर आगे पढ़ें »

ऊपर