टीटागढ़ में दिनदहाड़े बमबारी से तनाव

सन्मार्ग संवाददाता
टीटागढ़ : टीटागढ़ थाने के निकट बीटी रोड पर रविवार को समाजविरोधियों ने दिनदहाड़े बड़ी मस्जिद के सामने बमबारी की जिसको लेकर वहां तनाव फैल गया। घटना को लेकर पालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने कहा कि किसी ने शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है, हालांकि पुलिस ने परिस्थिति को संभाल लिया। उन्होंने अभियुक्त की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं , अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। यहां बता दें कि इसदिन बकरीद का पालन करते हुए सुबह मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने नमाज अता की। इस दौरान बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह, स्थानीय विधायक राज चक्रवर्ती सहित पालिका के कई पार्षद व विशिष्टजनों की उपस्थिति रही। फिलहाल पुलिस ने वहां पिकेटिंग का नजर रखी है ताकी कोई अप्रिय घटना न घटे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Google Maps ने गाड़ी चला रहे शख्स को टूटे ब्रिज पर चढ़ा दिया! फिर हुआ कुछ ऐसा…

नई ‌दिल्ली : गूगल मैप्स का उपयोग करते समय, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उसके द्वारा सुझाए गए मार्ग हमेशा सुरक्षित या सुविधाजनक नहीं आगे पढ़ें »

कक्षा में बैठे-बैठे 9वीं के छात्र की हुई मौत, डॉक्टर ने बताई इसकी वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में 9वीं कक्षा के छात्र की कक्षा में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। वह अचानक से पढ़ाई करते समय आगे पढ़ें »

ऊपर