रेचल के साथ कोलकाता घूम रहे हैं तेजस्वी यादव, दक्षिणेश्वर काली मंदिर में किया दर्शन

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव के साथ कोलकाता घूम रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं। तेजस्वी यादव बहुत कम ही रेचल के साथ तस्वीर शेयर करते हैं। हालांकि रेचल के नाम से ट्विटर पर पैरोडी अकाउंट से ऐसी तस्वीरें शेयर की जाती हैं। इस बार भी कोलकाता की दो तस्वीरों को इसी अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि ये कहां की तस्वीरें हैं। लिखा गया है- “कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। यह स्थल स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की कर्मभूमि भी था।”

 

तस्वीरों को तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- “कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। यह मंदिर हुगली नदी तट पर बेलूर मठ के दूसरी तरफ स्थित है।बेलूर मठ तथा दक्षिणेश्‍वर पश्चिम बंगाल में अध्‍यात्‍म के प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर स्वामी विवेकानन्द के आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की कर्मभूमि भी था।”

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

वॉरेन बफे के भरोसेमंद दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का निधन

नई दिल्ली: अमेरिका के बड़े निवेशक और दुनिया की जानी मानी इन्वेस्टिंग फर्म बर्कशायर हाथवे के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर का मंगलवार देर रात 99 साल की आगे पढ़ें »

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

ऊपर