
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के बादुड़िया थाना अंतर्गत अरबेलिया इलाके में सोमवार की सुबह रास्ता पार कर रहे सोनाई सरकार (15) को एक गाड़ी ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में सोनाई की मौके पर ही मौत हो गयी, हालांकि अभियुक्त ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला। घटना को लेकर इलाके के लोगों ने रोष जताने के साथ ही अविलंब कार्रवाई की मांग की।