
घटना सोनारपुर इलाके की है
सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : प्रेमी से हुए झगड़े के बाद गुस्सायी किशोरी ने उसे वीडियो कॉल कर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना सोनारपुर थानांतर्गत कामराबाद भौमिकपाड़ा इलाके की है। मृत किशोरी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा थी। वह कामरावाद गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ती थी। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर के पास के किशोर से 3 साल से प्रेम करता था । इस बीच किशोर का एक अन्य किशोरी से सम्पर्क हो गया था। इस कारण किशोरी का अपने प्रेमी से झगड़ा हो गयी। इसके बाद दोनों के बीच शनिवार को जमकर झगड़ा हुआ था।