
बागुईआटी : बागुईआटी थाना अंतर्गत रहने वाली 12वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में उसके शिक्षक जयंत दे को गिरफ्तार किया गया है। बागुईआटी थाना के पुलिस का आरोप है कि 1 वर्ष पहले वह छात्रा आरोपी शिक्षक के पास विज्ञान के पढ़ाई के लिए ट्यूशन लिया करती थी लेकिन छात्री के प्रति उनका व्यवहार सही ना होने के कारण परिवार वालों ने वहां पढ़ना बंद करवा दिया। लेकिन शिक्षक अक्सर ही उस छात्रा को अकेली देख उसे गलत हरकत करने लगता था। ऐसा ही घटना घटा बुधवार को भी जिसके बाद उस छात्रा की मां ने बागुईआटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बच्चे को परेशान किया जा रहा है एवं उसके साथ गलत हरकत भी कर रहा है । बागुईआटी थाना के पुलिस में फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है