
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः एटक समर्थित कोलकाता ऐप कैब ऑपरेटर्स फोरम की ओर से टैक्सी किराये में वृद्धि, ट्रैफिक जुर्माने को वापस लिए जाने की मांग पर प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को मौलाली क्रॉसिंग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। परिवहन विभाग, सरकार द्वारा जारी दिनांक 24 जनवरी, 2022 की अधिसूचना को वापस लेने की मांग की गईर। संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के परिवहन क्षेत्रों के श्रमिकों के सड़क जुर्माने में असामान्य वृद्धि के संबंध में और टैक्सी किराए में संशोधन की मांग और ऐप कैब प्रबंधन द्वारा अनुचित व्यवहार और वित्तीय अभाव को रोकने के लिए यह धरना दिया गया। इस दौरान बासुदेब बसु, परविंदर सिंह, राजीव गुप्ता, शांति घोष और शंकर रॉय मौजूद थे।