
हर किसी ने कैमरे में कैद किया मोमेंट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक वह दिन था जब टाला ब्रिज इतिहास बनने वाला था। लोगों ने उस समय को कैमरे में कैद किया था। आज टाला ब्रिज नये रूप में तैयार हो गया है। टाला ब्रिज के नये रूप को देखने के लिए लोगों का हुजूम ब्रिज पर ऐसा उमड़ा मानो वे किसी पिकनिक स्पॉट पर आये हों। हर कोई टाला ब्रिज पर अपने अंदाज में तस्वीरें खिंचवा रहा था। कोई परिवार के साथ, कोई दोस्तों के साथ सेल्फी लेते दिखा। यहां तक कि बच्चों में भी अलग ही क्रेज देखने को मिला, उनके हाथों में मोबाइल भले न हो, किसी और के मोबाइल से तस्वीर क्लिक करवाने का क्रेज उनमें अलग ही उत्साह दिखा रहा था।