
कोलकाता: नंदीग्राम दिवस के अवसर पर आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। वाममोर्चा शासन काल में 14 मार्च, 2007 को पुलिस की गोली से कई स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। उसकी वार्षिकी पर आज नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस के नेता और भाजपा के नेता जुलूस निकाल रहे हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला बोला। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सीपीएम को साफ किया है। बुआ और भतीजे को भी गैराज करेंगे। अगले साल 14 मार्च, 2024 को फिर आएंगे। उस समय भतीजा भी अंदर होगा।