
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर स्कूलों में बच्चों की ड्रेस बनाने में कट मनी लेने का आरोप लगाया है। इसे लेकर शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को ट्ववीट किया, ‘एसएचजी के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूलों में जाकर छात्रों के कपड़ों की माप लें और पश्चिम बंगाल सरकार अपनी पसंद की एक एजेंसी के माध्यम से पूर्व निर्धारित कम -गुणवत्ता पूर्व-निर्धारित औसत आकार के कपड़े (कट मनी के बदले में) आपूर्ति करने की योजना बना रही है’। दूसरी ओर, तृणमूल का कहना है कि शुभेंदु अधिकारी बंगाल को बदनाम करने के लिए ऐसे कई आरोप लगाते हैं। तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने उन्हें ‘राजनीतिक कायरता’ से पीड़ित बताते हुए उनका मजाक उड़ाया।