राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 26 घायल

जोधपुर : बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के मध्य सोमवार तड़के पटरी से उतर गई जिसमें 26 यात्री घायल हो गए।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे सोमवार को तड़के 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के बीच पटरी से उतर गये। इनमें तीन डिब्बे पलट गए। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। हादसे में 26 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में एक यात्री की हालत गंभीर है। घायल यात्रियों को पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
सूत्रों ने बताया कि जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी एवं रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये और खबर लिखे जाने तक युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी थी। हादसे के बाद रेल मार्ग प्रभावित होने पर 12 रेल गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किये गये हैं जबकि कुछ गाड़ियों को रद्द भी करना पड़ा है। यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई और पटरी से उतरी गाड़ी के सुरक्षित आगे के कुछ डिब्बों में यात्रियों को जोधपुर रवाना किया गया। सू्त्रों ने बताया कि हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे और अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। रेल मंत्री ने एक बयान में कहा, “बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की लगातार निगरानी कर रहा हूं। आपातकालीन सहायता और समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की गई। मुआवजा भी दिया गया- गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25,000 रुपये।”
और घायलों को तत्काल मुआवजा भी दिलवाया। गंभीर रूप से घायल यात्री को रेलवे ने 1 लाख रुपए दिए और शेष मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए गए। जो यात्री प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए हैं, उन्हें भी रेलवे की और से मुआवजा दिया जा रहा है। रेलवे के उच्चाधिकारी लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

TMKOC शो के बड़े टप्पू ने बतायी शो छोड़ने की वजह

मुंबई : लाखों लोगों द्वारा पसंद क‌िए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर ‘बड़े टप्पू’ का रोल निभाने वालेे राज अनादकट आगे पढ़ें »

Kankurgachi Accident : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, स्‍थानीय लोगों में आक्रोश

काेलकाता : महानगर की सड़क पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार से सड़क दुर्घटना हुई। शुक्रवार को बंगाल केमिकल के गेट के सामने भयावह आगे पढ़ें »

ऊपर