
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : निर्धिरित दिन से 6 दिनों बाद न्यू मार्केट का सर्वेक्षण शनिवार से शुरू हुआ। इस दिन हॉकर पुनर्वास विभाग के एमएमआईसी देवाशीष कुमार ने टाउन वेंडिंग कमेटी और न्यू मार्केट थाना की पुलिस के साथ न्यू मार्केट बाजार का दौरा किया। हॉकरों द्वारा फुटपाथ के एक तिहाई हिस्से पर ही दुकान लगाए जा रहे हों और प्लास्टिक के तिरपाल का इस्तमाल न किया जा रहा हो इसी का संज्ञान लेने के लिए न्यू मार्केट में सर्वेक्षण किया गया। कमेटी के सदस्यों ने हॉग मार्केट का दौरा किया। इस दौरान कोलकाता नगर निगम के सचिव हरिहर प्रसाद मंडल एवं एमएमआईसी देवाशीष कुमार ने न्यू मार्केट के व्यवसाइयों से बातचित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। एक तिहाई से अधिक जगह एवं ब्लॉक टॉप पर दुकान लगाने वाले हॉकरों को एक सप्ताह में अतिक्रमण किए गए जगह को छोड़ कर नियमानुसार दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है। न्यू मार्केट थाना की पुलिस ने माइकिंग कर हॉकरों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया। देवाशीष कुमार ने कहा कि न्यू मार्केट की सर्वेक्षण पूरे होने पर टाउन वेंडिंग कमेटी तीनों बाजार (गरियाहाट, हाथीबागान, न्यू मार्केट) की रिपोर्ट पेश केरगी। न्यू मार्केट बाजार के सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के लिए 7 दिसंबर तक सर्वेक्षण जारी रहेगी। हालांकि, गरियाहाट और हाथीबागान में किए गए सर्वे को लेकर 1 दिसंबर को टाउन वेंडिंग कमेटी, केएमसी और कोलकाता पुलिस एक बैठक करेंगे।