सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर किया कटाक्ष

मिदनापुर : जैसे जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक दलों की गतिविधियों में तेजी आती जा रही है। पश्चिम मिदनापुर जिले में तृणमूल के साथ साथ भाजपा की ओर से भी विभिन्न इलाकों में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शालबनी के केउदी गांव में एक दलीय बैठक के साथ बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया गया जिसमें भाजपा के पश्चिम मिदनापुर सांगठनिक जिले के नेताओं के अलावा भाजपा के राज्य सभापति सुकांत मजूमदार उपस्थित थे। बैठक के बाद भाजपा के राज्य सभापति सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह कंफ्यूज हो गयीं हैं कि क्या करें क्या न करें और जब से अनुब्रत मंडल, ममता बनर्जी का प्यारा केष्टो दिल्ली चला गया है तब से उनका तार कट गया है वह क्या बोलतीं हैं उन्हें नही पता उनका दिमाग सही नहीं है और जिस दिन भाईपो अंदर जायेगा उस दिन वह पूरी पागल हो जाऐंगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर