
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में मां सरस्वती की पूजा होगी। टीएमसीपी के छात्र पूजा करेंगे। पूजा काे लेकर आमंत्रण पत्र को भी प्रेसिडेंसी टीएमसीपी की तरफ से ट्वीट किया गया है, तथा सभी को आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि प्रेसिडेंसी की तरफ से यह कहकर अनुमति नहीं दी गयी थी कि यहां धर्माचार नहीं किया जा सकता है । विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।