माध्यमिक में छात्रा ने बाजी मारी, पश्चिम बर्दवान की छात्रा अव्वल

टॉप 10 में 118 स्टूडेंट्स, कोलकाता से कोई नहीं
86.15 % उत्तीर्ण
1 लाख से ज्यादा अनुत्तीर्ण
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं कक्षा की माध्यमिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इसमें पश्चिम बर्दवान की छात्रा ने बाजी मारी। इस बार पश्चिम बर्दवान की छात्रा देवदत्ता मांझी प्रथम हुई है। कटवा की देवदत्ता ने सबसे अधिक अंक 700 में से 697 अंक ( 99.57% ) प्राप्त किये।
वह कटवा दुर्गादासी चौधुरानी गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा है। दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स हैं, ये शुभम पाल और रिफत हसन सरकार हैं। दोनों स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से 691 अंक प्राप्त किये हैं। शुभम बर्दवान म्युनिसिपल हाई स्कूल का स्टूडेंट है जबकि रिफत हसन सरकार रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर, मालदह की स्टूडेंट है। तीसरे स्थान पर आने वाले 6 स्टूडेंट्स हैं। इसी तरह से अलग-अलग रैंक पर कई स्टूडेंट्स हैं, टॉप 10 में 118 स्टूडेंट्स हैं। मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा मालदह के छात्र हैं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 6,83,321 उम्मीदवारों में से करीब 86.15 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की। बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। 1 लाख से अधिक छात्र अनुत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा आयोजित होने के 75 दिन बाद परिणाम घोषित किए गए हैं। सफल छात्रों का सर्वाधिक प्रतिशत पूर्व मिदनापुर जिले में दर्ज किया गया जो 96.81 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में कुल 118 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें शुरुआती 10 स्थान हासिल करने वाले छात्र शामिल हैं। गांगुली ने कहा कि शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वालों में से महानगर का कोई परीक्षार्थी नहीं है।
पास रेट घटा इस बार
इस बार 6 लाख 37 हजार 105 परीक्षार्थी थे। इसमें से 5,48,909 पास हुए। इस बार पास रेट घटा है। गांगुली ने कहा कि इस साल सफल उम्मीदवारों का प्रतिशत 2022 में उत्तीर्ण हुए 86.60 प्रतिशत अभ्यर्थियों की तुलना में थोड़ा कम है। पिछले साल यह 86.60 फीसदी था। इस साल यह घटकर 86.15 फीसदी रह गया है।
सीएम ने दी बधाई
सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि ‘माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका आने वाला प्रत्येक दिन सफलता से भरा हो।’ राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी ट्वीट कर उम्मीदवारों के सुनहरे भविष्य की कामना की है।
टॉपर छात्रा आईआईटी में लेना चाहती है दाखिला
टॉपर छात्रा देवदत्ता मांझी को यकीन नहीं हो रहा है कि उसे सबसे ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं। छात्रा ने कहा कि वह ज्यादातर अपनी पाठ्य पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करती थी और रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी। अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि वह किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला लेना चाहती है और गणित या भौतिकी में उच्च अध्ययन करना चाहती है। देवदत्ता मांझी ने कहा कि वह खाली समय में वायलिन बजाती है और कहानी की किताबें पढ़ना पसंद करती है। मेरे स्कूल के सभी शिक्षकों ने मेरी मदद की और कई विषयों में निजी ट्यूटरों ने भी मेरा मार्गदर्शन किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

8वीं की छात्रा क्लास में पढ़ते हुए बेंच से गिरी, आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल

सूरत: एक स्कूल में आठवीं क्लास की 12 साल की छात्रा को क्लासरूम में दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान बच्ची बैठे-बैठे गिर गई। आगे पढ़ें »

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

बदल गए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर, माना दुनिया भर में भारत का प्रभाव

GoodBye Dumbledore : नहीं रहें एक्टर सर माइकल गैम्बन !

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, 35 लोगों की हुई मौत

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

Kolkata Traffic Jam : चरमरा गई कोलकाता की ट्रैफिक व्यवस्‍था, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

ऊपर