
पुरूलियाः पुरुलिया जिला के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नितुरिया थाना अंतर्गत बरुईपारा गांव की एक छात्रा सुपर्णा मंडल (20) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह टीआई कॉलेज की छात्रा थी। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिजन का कहना है की रात में परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ खाना खाया जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। वह प्रतिदिन पांच बजे सुबह सोकर उठ जाती थी लेकिन सात बजे तक सोकर नहीं उठी तब कमरे में गए तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई है और मुंह से झाग निकला हुआ है। स्थिति को देख आनन-फानन में उसे रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जहर खाने की पुष्टि की और उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया भेज दिया गया।