ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत, नागरिकों ने ट्रक को किया आग के हवाले

Fallback Image

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत मयना थाना क्षेत्र के बाकचा इलाके में शनिवार को ट्रक से कुचल कर एक छात्र की मृत्यु हो गयी है। हादसे के बाद नाराज लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है। घटना से इलाके में जबरदस्त उत्तेजना की स्थिति कायम है। मृत छात्र का नाम जयदेव मंडल (11) है। वह छात्र स्थानीय मिर्जानगर हाईस्कूल में कक्षा छह में पढ़ता था। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह छात्र इस दिन स्कूल जा रहा था। इसी दौरान कोयले से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में वह आ गया। इस हादसे में उस छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद वहां पर काफी लोगों की भीड़ लग गयी। नाराज लोगों ने दुर्घटनाकारी ट्रक में आग लगा दी। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद पुलिस के साथ ही दमकल विभाग के कर्मी भी वहां पहुंचे। दमकल कर्मियों ने भारी मात्रा में पानी छिड़ककर ट्रक में लगी आग को किसी प्रकार बुझाया। वहीं पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। वहीं इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी भी देखी गयी है। लोगों का आरोप है कि बाकचा इलाके में अक्सर मालवाही वाहन के चालक अक्सर तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हैं। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। नागरिकों ने वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने की मांग भी पुलिस से उठायी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर